Mulank Bhagyank Birth Destiny Driver Conductor Number Total 6 Personality As Per Numerology

Mulank Bhagyank Birth Destiny Driver Conductor Number Total 6 Personality As Per Numerology

ACHARYA ASTROLOGERS
0

By Acharya Astrologers - Mulank Bhagyank Birth Destiny Driver Conductor  Number Total 6 Personality As Per Numerology


By Acharya Astrologers - Mulank Bhagyank Birth Destiny Driver Conductor  Number Total 6 Personality As Per Numerology


People with a birth number of 6 may associated with traits like Love, Careness and Protection towards Life. They make great partners and are often successful in professions like teaching, nursing, and counseling. In personal life, they may romantic and deeply loving.


आप में से अधिकांश लोगों को मूलांक के बारे में पता ही होगा अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं- जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 6.15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!


तो आइए चर्चा करते हैं मूलांक 6 के बारे में। मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है जो प्रेम एवं शान्ति का प्रतीक है। अत: मूलांक 6 वाले व्यक्ति सुगठित शरीर वाले होते हैं। ये देखने में सुंदर एवं प्रभावशाली होते हैं। मूलांक ६ वाली स्त्रियां बहुत सुंदर होती हैं। इन्हें बुढ़ापा देर से आता है। ये कलाप्रेमी होते हैं और इनमें सौंदर्य के प्रति आकर्षण होता है। इनमें सुरुचिपूर्ण एवं सलीकेदार कपड़े पहनने एवं बन-ठनकर रहने की प्रवृत्ति गहरी होती है। भौतिक सुखों में पूर्णतः आस्था रखते हुए ऐसे व्यक्ति जीवन का सही आनंद उठाते हैं। फ़िल्म अभिनेता अनिल कपूर की उम्र को देखकर उनकी वास्तविक उम्र का अंदाजा नहीं होता। उनका मूलांक ६ ही है। ये विश्वसनीय तथा शांति प्रिय होते हैं। दलाई लामा जी का भी मूलांक ६ ही है। मूलांक ६ वाले दीर्घायु, स्वस्थ, बलवान, हंसमुख होते हैं। दूसरों को सम्मोहित करने का गुण जितना मूलांक 6 में होता है, उतना अन्य किसी भी मूलांक में नहीं होता। ये सांसारिक होते हुए भी हृदय से उदार एवं नीतिज्ञ होते हैं।


यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो मूलांक 6 वाले कला, आभूषण या वस्त्रों के व्यापार व्यवसाय या इनसे जुडे कामों में मूलांक ६ वाले अच्छा कर सकते हैं। फ़िल्म, नाटक, रंगमंच, सोने चांदी हीरे आदि से संबंधित काम, खान-पान या होटल आदि से संबंधित काम इनके लिए शुभ रहते हैं।


यदि इनके स्वास्थ्य की बात की जाय तो मूलांक ६ वालों की शारीरिक शक्ति अच्छी होती है लेकिन आत्मिक शक्ति कम होती है अत: गला, नाक फ़ेफ़ड़े, छाती व गुप्त रोगों के होने की संभावना रहती है। इनके अलावा शुगर, शुक्राणु या हृदय से सम्बंधित रोग भी इन्हें परेशान कर सकते हैं।


For More Update on Mulank 1 Subscribe our Website and New Posts Related to this Topic:






Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!